मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान: हेरोइन और गांजे के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान: हेरोइन और गांजे के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

भलुहीपुर बांध के समीप स्कूटी सवार तीन धंधेबाजों के पास से सौ पुड़िया हेरोइन बरामद 

नवादा थाने के प्राइवेट बस स्टैंड से आठ किलो गांजा के साथ एक तस्कर धराया

केटी न्यूज/आरा

मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के दौरान भोजपुर पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। नगर और नवादा थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा हेरोइन व गांजे के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। नगर थाने की पुलिस ने सौ पुड़िया हेरोइन के साथ तीन तस्कर, जबकि नवादा पुलिस ने आठ किलो गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार हेरोइन तस्करों में टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज गांगीपुर निवासी विकास कुमार, राहुल कुमार व पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला सगुना निवास पिंकू कुमार है। उनकी स्कूटी जब्त कर ली गयी है। गांजे के साथ नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी वीर बहादुर राम को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि स्कूटी सवार तीन तस्कर हेरोइन की खरीद बिक्री करने गांगी बांध से भलुहीपुर की ओर जा रहे हैं। उस आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी को नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम की ओर से भलुहीपुर बांध के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी

तब पुलिस को देख स्कूटी सवार भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से सौ पुड़िया हेरोइन और तीन मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में तीनों ने हेरोइन की खरीद-बिक्री में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है।‌ उनके पास से मिले मोबाइल के जरिए पूरे रैकेट की जानकारी मिली है।

उसका सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हेरोइन की सप्लाई और खरीदने वालों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। टीम में दारोगा धनो राम, मो. अली और क्रॉस मोबाइल के जवान शामिल थे। इधर, नवादा थाने की पुलिस द्वारा प्राइवेट बस स्टैंड स्थित एक चाय की दुकान के पास छापेमारी कर आठ किलो गांजा के साथ श्रीटोला निवासी वीर बहादुर राम को गिरफ्तार किया गया।