उम्मीदवार के इरादे : प्राथमिकता में रहेगा ड्रेनेज सिस्टम, स्वच्छता, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना - मिक्की सैनी
- बोली चेयरमैन प्रत्याशी उन्हें मिल रहा है सभी वर्गो का अपार समर्थन
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रही पटना हाई कोर्ट की एडवोकेट व चर्चित चर्म रोग विशेषज्ञ डा एसके सैनी की पत्नी मिक्की सैनी ने कहा कि समाज सेवा उनका शगल हैं। उन्होंने कहा कि वे सेवा भाव से राजनीति में आई हैं तथा चुनाव जीतने के बाद डुमरांव में डेªनेज सिस्टम को दुरूस्त करना, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को उच्च स्तरीय करना, शहर को साफ व सुंदर बनाना तथा गरीबों को उनका हक पारदर्शी तरीके से दिलवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय में भ्रष्टाचार की जड़े काफी गहरी हो चुकी हैं। यहा बड़े पैमाने पर लूट खसोट मची हैं। जिस कारण जनता को उनका उचित हक नहीं मिल पा रहा हैं। शहर में जलजमाव, जाम जैसी समस्याएं नासूर बन चुकी हैं। चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं का स्थायी समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे नगर परिषद को भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए ही चुनावी मैदान में उतरी हैं। बता दें कि मिक्की सैनी के पति डा एसके सैनी एक डॉक्टर के साथ ही राजनीतिक रसूख भी रखते हैं। उनका सभी वर्गों में मजबूत पकड़ हैं, जिसका लाभ उनकी पत्नी को मिल रहा हैं। डा सैनी ने अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि जनता जनार्दन का अपार प्यार व समर्थन उन्हें मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से पहले पांच वर्षों में ही शहर की सूरत बदल कर रख दूंगा। मंगलवार को डुमरांव के साथ ही नया भोजपुर, पुराना भोजपुर, नवाडेरा, महरौरा समेत पूरे नगर परिषद क्षेत्र का तूफानी दौरा कर जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके सैकड़ो समर्थक भी मौजूद थे।