बंद मकान से चार लाख के आभूषण, लैपटॉप और नकद चोरी
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में रेल कर्मचारी रामचंद्र सिंह चौहान के बंद पड़े मकान से चोरों ने करीब चार लाख रुपये के आभूषण, एक लैपटॉप और सात हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।
केटी न्यूज़/ चंदौली
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर गांव में रेल कर्मचारी रामचंद्र सिंह चौहान के बंद पड़े मकान से चोरों ने करीब चार लाख रुपये के आभूषण, एक लैपटॉप और सात हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी ने अलीनगर थाने में शिकायत की।
रामचंद्र सिंह चौहान बिहार के जपला में रेलवे में काम करते हैं। वे करीब आठ दिन पहले अमोघपुर से जपला चले गए थे। इसी दौरान उनके पड़ोसियों ने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। उन्होंने डोर बेल बजाई, लेकिन जब कोई बाहर नहीं आया, तो उन्होंने रामचंद्र को मोबाइल पर कॉल किया। रामचंद्र ने उन्हें बताया कि वह ड्यूटी पर हैं। जब उन्हें चोरी की जानकारी मिली, तो वह जपला से अमोघपुर वापस आए।
वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए हैं और घर का सामान बिखरा हुआ है। कई चीजें गायब थीं। उन्होंने इस पर 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। रामचंद्र ने अलीनगर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। भुक्तभोगी के अनुसार, उनके घर से चार लाख रुपये के आभूषण, एक लैपटॉप और सात हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।