छठ ब्रतियों ने ग्रहण किया खरना का प्रसाद
केटी न्यूज/डुमरांव
चैती छठ को लेकर शहर से लेकर गांव तक भक्तिमय बना हुआ है। शनिवार को ब्रतियों ने खरना प्रसाद को ग्रहण कर फिर 36 घंटे का उपवास शुरू कर दिया। ब्रती के खाने के बाद खरना को प्रसाद के रूप में परिवार के लोगों और संगे.साथियों के बीच बांटा गया। कहावत है
कि खरना के प्रसाद खाने वाले जीवन दिर्घायु हो जाता है। केवल ब्रती ही खरना के प्रसाद को स्वयं बना कर ग्रहण करते हैं। इसमें किसी का सहयोग नहीं लिया जाता है। खरना का प्रसाद खाने के लिए घर के लोग आश्रा तो लगाए ही रहते हैंए जिनके घर पूजा नहीं होता वह भी ब्रती के घर पहुंच जाते हैं।
शनिवार को सूर्यास्त के बाद जिनके घरों में पूजा हो रही थीए खरना का प्रसाद खाने के लिए लोग पहुंचे हुए थे। कुछ ऐसे भी थेए जो घर प्रसाद ले जाने के लिए बर्तन भी लाए हुए थे। ब्रती जानते हैं कि खरना के प्रसाद लेने के लिए लोग आएंगे। लिहाजा प्रसाद को कुछ ज्यादा ही बनाया जाता है।