डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए नगर परिषद ने चलाया अभियान, ईओ ने लोगों को किया जागरूक

डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव के लिए नगर परिषद ने चलाया अभियान, ईओ ने लोगों को किया जागरूक

- कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड 34 में चलाया जागरूकता अभियान, सिलकुटवा परिवार के लोगों की सुनी समस्याएं

केटी न्यूज/बक्सर 

राज्य में बढते हुए डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए बक्सर नगर परिषद ने लोगों को डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। नगर के सभी वार्डों में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को नप ईओ के साथ ही कर्मी लोगों को जागरूक कर रहे है। इस क्रम में गुरूवार को डेंगू एवं चिकनगुनिया को लेकर जागरूकता अभियान वार्ड 34 में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभापति प्रतिनिधि के नेतृत्व में चालया गया। इस दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम एवं सभापति प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी ने सिंडिकेट नहर के पास स्थित सिलकुटवा बस्ती में भी लोगों को डेंगू एवं चिकनगुनिया बीमारी के बारे में

जानकारी दी तथा उन्हें साफ सफाई से रहने की नसीहत दी। वहीं उक्त बस्ती में डोर-टू-डोर पहुंच कर लोगो को डेंगू, चिकनगुनिया बीमारी के फैलने के कारणों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बीमारियों से बचाव हेतु क्या करे क्या न करे से अवगत कराया गया। इसके साथ ही वहां रह रहे लोगों की समस्याओं को सुन उसके समाधान का आश्वासन दिया गया। उक्त बस्ती में रह रहे लोगो के द्वारा अगल-बगल में लगे सरकारी चापाकल जो दो-तिन दिन पहले ख़राब हुआ है कि मरम्मती कराने हेतु कहा गया। जिसपर कार्फायपालक पदाधिकारी द्धारा नगर प्रबंधक को मरम्मती करने हेतु आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। इसके साथ ही

इन बीमारियों से बचाव को लेकर भी जागरूक किया गया। वहीं उन्हें बताया गया कि सोने के समय मच्छरदानी का व्यवहार आवश्यक रूप से करें। इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि डेंगू एवं चिकनगुनिया से नगर वासियों को बचाव के लिए नगर में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी स्वच्छता सुपरवाइजर डोर टू डोर लोगों को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इस मौके पर सभापति प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रमेश गुप्ता, नगर प्रबंधक, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, सीएमएम नवीन कुमार पाण्डेय, विजय चौरसिया समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।