कल लगेगा विश्वामित्र हॉस्पिटल गोलम्बर बक्सर में मस्तिष्क एवं ंनस रोग से जुड़े मरीजो के लिए फ्री जांच कैंप: डा. झा

कल लगेगा विश्वामित्र हॉस्पिटल गोलम्बर बक्सर में मस्तिष्क एवं ंनस रोग से जुड़े मरीजो के लिए फ्री जांच कैंप: डा. झा

केटी न्यूज/बक्सर

जिलेवासियों को अनासी से चिकित्सा की सुबिधा मिल सके, उन्हें बाहर नही भटकना पड़े इसलिए सभी प्रकार रोगों की जांच के विश्वामित्र हॉस्पिटल गोलम्बर बक्सर में फ्री जांच कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग रोगों का अलग-अलग डाक्टर बैठ रहे है। इसी क्रम में एक बार फिर कल विश्वामित्र हॉस्पिटल गोलम्बर बक्सर में फ्री जांच कैंप लगाया जा रहा है। इसबार मस्तिष्क एण्ड नस रोग के संबंधित बिहार के सुप्रसिद्ध डा. सौरभ कुमार एबीबीएस ऑनर्स, रैन, एमसीएच न्यूरो सर्जरी (गोल्ड मेडिलिस्ट) फेलोशिप इन न्यूरोन्डोस्कोपी, पूर्व फेलो एसजीपीजीआई (लखनऊ) माइक्रोस्कोपिक एण्ड इन्डोस्कोपिक न्यूरो सर्जन के द्वारा शुक्रवार को विश्वामित्र हॉस्पिटल गोलम्बर बक्सर में फ्री जांच का आयोजन किया गया।

इसकी जानकारी अस्पताल के डायरेक्टर डा. राजीव कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया सुबह 8ः00 बजे दोपहर 12ः00 बजे डाक्टर सौरभ कुमार का मुफ्त ओपीडी होगा। यह कैंप जिलेवासियों को मुफ्त चिकित्सा सेवा देने के लिए लगाया जा रहा है। जिसमें सिर का चोट व खुन का थका जमना, ब्रेन टयूमर, रीढ़ के हड्डी का चोट, स्पाईन टयूमर, सिरर्दद, माइग्रेन, गर्दन दर्द, कमर दर्द, जन्मजात विमारी, बच्चे का सिर का बड़ा होना, हाथ पैर में झिनझिनी, जलन, सुखापन या पतलापन, हाथों के नसों का चोट समेत नस से जुड़े सभी प्रकार की जांच करेगें।