शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ सिपाही, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि

शराब के नशे में गिरफ्तार हुआ सिपाही, मेडिकल जांच में हुई पुष्टि

- बिना छुट्टी गायब था बक्सर जिला निवासी जवान

फोटो- शराबी सिपाही

केटी न्यूज/चौसा

बिहार में शराबबंदी कानून की विफलता के पीछे पुलिसिया सांटगाठ की बातें अक्सर चर्चा में रहती है। महकमें में शराब के शौकीनों की भी कमी नहीं हैं। शनिवार को इसका प्रमाण भी मिल गया जब उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में झूमते बिहार पुलिस के एक सिपाही को पकड़ा।

इस दौरान वह खुद को सिपाही होने का रौब दिखाया। लेकिन टीम ने उसे छोड़ा नहीं बल्कि लगे हाथ मेडिकल जांच भी करा दिया। मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शराबी जवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव के बिहारी राय का पुत्र अवधेश राय है तथा रोहतास जिले के चेनारी थाना में कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार वह बिना छुट्टी लिए ही अपने घर आ रहा था और रास्ते में शराब का भरपूर सेवन किया था। इसी दौरान चौसा रेलवे स्टेशन के पास वह उत्पाद विभाग के हत्थें चढ़ गया। उत्पाद निरीक्षक दिलीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही हैं। उन्होंने बाताया कि मेडिकल जांच में उसके शरीर में भारी मात्रा में अल्कोहल की पुष्टि हुई हैं।