लूटपाट के लिए निकला बदमाश हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

लूटपाट के लिए निकला बदमाश हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

पुलिस ने बरामद किए एक देसी कट्टा, दो गोली और 15 दिन पहले लूटा गया मोबाइल

केटी न्यूज/आरा

जिले के तरारी थाने की पुलिस की सक्रियता से लूट की एक वारदात टल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही अपराधी को दबोच लिया गया। पकड़ा गया अपराधी तरारी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी रोशन महतो बताया जा रहा है। जिसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो गोली और दो मोबाइल बरामद किया है।

उसके पास से बरामद एक मोबाइल करीब 15 दिन पहले ही लूटा गया था। साथ ही, उसके खिलाफ पूर्व से भी लूट सहित चार-पांच मामले दर्ज हैं। वहीं, पुलिस को देख मौके से उसके दो साथी भागने में फरार हो गए। जिनकी पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है। 

इस संबंध में एसडीपीओ राहुल सिंह ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि बाइक सवार तीन अपराधी लूट की नियत से बंधवा नहर पुल के पास हथियार के साथ खड़े हैं। सूचना मिलने के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से अपराधियों की गिरफ्तारी

को उनके नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का आदेश दिया गया। टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देख दो अपराधी बाइक से भाग निकले, वहीं, तीसरा पकड़ लिया गया। जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से हथियार, गोली और मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि एक मोबाइल लूट का है,

जिसे गत 11 जुलाई को तरारी थाना क्षेत्र के खेलड़िया पुल के पास छीना गया था। साथ ही, उसने अपने दोंनों फरार साथियों का नाम भी बताया। जिनमें सैदनपुर गांव निवासी बादल कुमार और पीरो थाने के भुलुकुआं गांव निवासी आशीष महतो शामिल हैं। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।