मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों..पर झूमे श्रद्धालु

मैया मोरी मैं नहीं माखन खायों..पर झूमे श्रद्धालु

- विजयादशमी महोत्सव के चौथे दिन कृष्ण के माखन चोरी का किया गया मंचन

केटी न्यूज/बक्सर

शहर के किला मैदान स्थित रामलीला मंच पर चल रहे 21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को दिन में कृष्ण लीला के क्रम में माखन चोरी लीला प्रसंग का मंचन किया गया। माखन चोरी लीला में दिखाया गया कि श्री कृष्ण अपने घर में ही माखन चोरी कर रहे होते हैं, जहां मैया यशोदा उनकी चोरी पकड़ लेती है और अपने लल्ला को माखन चोरी की आदत छोड़ने के लिए कहती है। वह कहती है कि तुम्हारे इसी आदत के चलते व्रज की गोपियाँ रोज शिकायत करती है। श्रीकृष्ण अपनी मैया को माखन चोरी छोड़ने का वचन देते हैं और दूसरी तरफ ब्रज गोपियों के घर में माखन चोरी करने पहुंच जाते हैं। जहाँ गोपिया कन्हैया को पकड़ लेती है. लेकिन गोपियों को अपनी बातों में उलझा कर उनके ही घर में श्री कृष्ण उन्हें बांधकर अपने सखाओं के साथ माखन चोरी करते हैं। इस दृश्य को देखकर दर्शन को रोमांचित हो जाते हैं। रासलीला मंडली द्वारा मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो... गीत जैसे ही शुरू किया गया। किला मैदान में उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो झूमने लगे। मंचन के दौरान रामलीला परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।