एनएच पर ट्रक व ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर, चालक जख्मी, वाहन क्षतिग्रस्त
एनएच 922 पर एक ट्रक तथा ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में जहां ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तो दूसरी तरफ चालक को भी गंभीर चोटें आई है। घटना मंगलवार की सुबह नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास की है। जख्मी ऑटो चालक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के खंधरा पांडेयपुर गांव निवासी 29 वर्षीय शिवम दूबे के रूप में हुई है।
- स्थानीय युवकों ने जख्मी चालक को पहुंचाया अस्पताल, सीएनजी रिफिल कराने दलसागर जा रहा था ऑटो चालक
केटी न्यूज/डुमरांव
एनएच 922 पर एक ट्रक तथा ऑटो रिक्शा की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में जहां ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है तो दूसरी तरफ चालक को भी गंभीर चोटें आई है। घटना मंगलवार की सुबह नया भोजपुर थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास की है। जख्मी ऑटो चालक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के खंधरा पांडेयपुर गांव निवासी 29 वर्षीय शिवम दूबे के रूप में हुई है। घटना के बाद वह सड़क पर छटपटा रहा था। चिलहरी पंचायत के वार्ड छह स्थित चंदा गांव के वार्ड सदस्य धनजी यादव अपने सहयोगियो राहुल कुमार, विष्णु कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, मंजी यादव, बिट्टू कुमार, प्रेमशंकर यादव आदि के साथ मिल जख्मी चालक को सड़क से उठा इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाए तथा पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार शिवम सीएनजी वाला ई-रिक्शा चलाता है। वह मंगलवार की सुबह अपने गांव से दलसागर पंप पर अपने वाहन के सीएनजी सिलेंडर का रिफिल कराने जा रहा था। वह जैसे ही प्रताप सागर के पास पहुंचा कि एनएच के उत्तरी लेन में ट्रकों का लंबा जाम लगा था। जाम से बचने के लिए वह रांग साइड आ गया तथा करीब दो किलोमीटर आगे बढ़ा होगा कि सामने से आ रही ट्रक ने उसके ऑटो में टक्कर मार दिया। माना जा रहा है कि कोहरे के कारण यह दुर्घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही, जानकारों का कहना है कि प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी ऑटो चालक की हालत स्थिर बनी हुई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में चालक ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया था।