सड़क पर उभरे गड्ढें में पलटी ई-रिक्शा, लदा था सब्जी
- स्टेशन बाइपास रोड में विष्णु मंदिर के पीछे हुई घटना
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव बिक्रमगंज पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है। खासकर शहरी क्षेत्र में पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से लंगटू महादेव मंदिर तक करीब तीन किलोमीटर तक यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है। बुधवार को भी सुबह में स्टेशन बाईपास रोड में विष्णु मंदिर के पीछे उभरे गड्ढें में एक ई-रिक्शा पलट गया। उक्त ई-रिक्शा पर सब्जी लदा था तथा उस पर चालक के अलावे मात्र दो सब्जी विक्रेता बैठे थे।
जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन ई-रिक्शा पलटने से हजारों रूपए मूल्य की सब्जी सड़क पर गिर खराब जरूर हो गई। जानकारी के अनुसार उक्त जगह पर लंबे समय से जलजमाव हो गया है। स्थानीय निवासी सोनू वर्मा ने बताया कि हर घर नल योजना के फटे पाइप के कारण इस जगह पर पिछले तीन चार महीने से जलजमाव हुआ है। जिस कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढें बन आए है।
उन गड्ढों में जलजमाव के कारण ई-रिक्शा चालक को इसका पता नहीं चला और दुर्घटना का शिकार हो गया। वही बाईपास रोड के बुलेट यादव की मानें तो यहा अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती है। हालांकि चालक तथा उसमें सवार लोगों के जख्मी नहीं होने से एक बड़ा हादसा टल गया।
गौरतल है कि स्टेशन बाईपास रोड के अलावे मेन रोड में भी जतकुटवा बस्ती के पास फटे पाइप के कारण जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।