जिलाधिकारी ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, नए वोटरों को किया जागरूक
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज में किया।
केटी न्यूज़/मऊ
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज में किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं से फॉर्म 6 भरवाया और मतदान का महत्व समझाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से नागरिक कानून बनाने वालों का चयन करते हैं, इसलिए सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराना चाहिए। जिलाधिकारी ने खासतौर पर महिला मतदाताओं और दिव्यांग जनों के नाम भी शत प्रतिशत सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक दावा-आपत्ति दर्ज की जा सकेगी, और चार विशेष अभियान दिवस—9, 10, 23, एवं 24 नवंबर—निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे और पात्र लोगों का नाम सूची में जोड़ेंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सत्यप्रीय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।