डीएम ने अपने हाथों शिशु को दो बूंद खुराक पिलाकर शुरू किया मिशन इंद्रधनुष अभियान

डीएम ने अपने हाथों शिशु को दो बूंद खुराक पिलाकर शुरू किया मिशन इंद्रधनुष अभियान

- मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत 9 हजार 517 बच्चों एवं 1307 गर्भवती को टीकाकृत करने का है लक्ष्य 

केटी न्यूज/बक्सर 

डीएम अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया। अभियान का उदघाटन डीएम ने टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर एवं शिशु को दो बूंद खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि अभियान में अबतक 0-5 साल तक वैसे बच्चे जो टीकाकरण से वंचित है

या उनका कोई टिका छूट गया है, झुग्गी- झोपड़ी, स्लम क्षेत्र के बच्चे एवं खसरा-रूबेला प्रभावित वाले क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करना इस अभियान का लक्ष्य है। इससे 12 प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। टीकाकर्मियो को कहा कि टीकाकरण के दौरान परेशानी होने पर वे लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले सकते है। वहीं इस अभियान में कुल 844 सत्रों को संचालित किया जाना है। पहले दिन सोमवार को पूरे जिले में शत प्रतिशत सत्र संचालित किया गया। वहीं लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले वासियों से विभाग के अधिकारियों ने अपील किया है। साथ ही लोगों को अपने बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण आवश्यक रूप से कराने की अपील किया है।