बक्सर : रास्ते के विवाद में दो महिलाओं की भिड़ंत,एक की मौत
केटी न्यूज / बक्सर
दो पक्षों के विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान नवानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव की रहने वाली रीता देवी उम्र 32 साल पति संतोष तुरहा है। घटना के संबंध में नवानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने पूछने पर बताया कि लंबे समय से रास्ते के विवाद को लेकर संतोष तुरहा व कांति तुरहा एवं मनोज तुरहा के बीच अकसर तू तू मैं होती रहती थी। शनिवार को दोपहर भी दोनों पक्षों के महिलाओं के बीच कहासुनी और गाली गलौज हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष हाथापाई और एक पत्थर चलाने लगे। उसी ने रीता देवी को अचानक चोट लगी और वह गिर पड़ी। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना व सोनवर्षा ओपी घटनास्थल पर पहुंची। कभी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए महिला के शव को सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया। वहीं तुरंत 4 महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के अंत से कहीं भी ब्लीडिंग नहीं हो रही थी। इससे प्रतीत होता है कि कहीं इंटरनली चोट लगी हो जिससे उसकी मौत हो गई हो। परिजनों के द्वारा भी बयान नहीं दिया गया है। जैसे ही बयान देते हैं पुलिस कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजेगी।