बुर्जुग की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या, तीन गिरफ्तार

बुर्जुग की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या, तीन गिरफ्तार

केटी न्यूज/आरा

सिढ़ी पर प्लास्टर करने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक बुर्जुग की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह खुनी-संर्घष आरा जिले के हसन बाजार ओपी क्षेत्र के जमुनीपुर गांव हुई।सूत्रों कि मानें तो सुबह घर के बाहर सिढ़ी पर प्लास्टर का कार्य कराने जैसे ही मृतक कृष्णा चौधरी 62 पिता स्वर्गीय गुलाव चौधरी के परिजन पहुंचे। उसी दौरान शिव प्रकाश सिंह और भुनेश्वर सिंह सिंह के परिजन पहुंचे और रोकने लगे। तभी मृतक के परिजनों ने कहा कि सारे लोग तोड़ लेगें तो हम भी तोड़ देगें। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई।

देखते-देखते दोनों पक्षों लाठी-डंडे और रॉड मारपीट शुरू हो गई। उसमें एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी,जबकि दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों में उनके छोटे भाई राम प्रवेश सिंह, चचेरे भाई अयोध्या चौधरी, भतीजे शशि सुमन कुमार और रवि कुमार शामिल है। दूसरे पक्ष के घायलों में शिव प्रकाश सिंह और भुनेश्वर सिंह शामिल है।  मृत किसान भाई राम प्रवेश सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह वह घर के गेट पर बनी सीढ़ी का प्लास्टर करा रहे थे। तभी भुवनेश्वर सिंह, शिवप्रसाद सिंह व सतीश कुमार पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए सीढ़ी का प्लास्टर कराने से मना करने लगे। उस पर उन्होंने कहा सीढ़ी मेरी जमीन में है।

उसके बाद उनलोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की जाने लगी। उसके बाद भुवनेश्वर सिंह के पक्ष के 15-16 लोग पहुंच गये और रॉड एवं लाठी डंडे से घर के सभी लोगों की जमकर पिटाई की जाने लगी। तब आलू रोपकर घर लौट रहे उनके बड़े भाई कृष्णा चौधरी बीच-बचाव करने लगे। उस दौरान उन लोगों द्वारा उनकी भी लाठी-डंडों और रॉड से उनको बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उनके भाई कृष्णा चौधरी की हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि सीढ़ी प्लास्टर कराने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। उसमें दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें आयी है। एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। उस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।