घर में मचा कोहराम : छात्रा को लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, हुई मौत

घर में मचा कोहराम : छात्रा को लगाया एक्सपायरी इंजेक्शन, हुई मौत

- सांस की तकलीफ पर दवा के लिए मेडिकल स्टोर पर गयी थी छात्रा

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित जीरो माइल स्थित मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से 19 वर्षीया स्नातक की एक छात्रा की मौत हो गयी। बताया जाता है कि मंगलवार को छात्रा को सांस लेने में तकलीफ हुई। जिस पर वो दवा लेने के लिए दवा दुकान पर गयी थी। जहां संचालक ने उसे इंजेक्शन दी। जिसके बाद बाद उसकी स्थिति और बिगड़ने और मुंह से झाग आने लगा।

यह देख परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत छात्रा मूल रूप से रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के दनवार गांव निवासी विश्राम कुमार पंडित की बेटी अंजली कुमारी थी। वह स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी। कुछ वर्षों से वह अपने परिवार के साथ नवादा थाना क्षेत्र सर्वोदय नगर मोहल्ले में अपने मकान में रहती थी।

छात्रा की चचेरी बहन प्रीति कुमारी ने बताया कि उसे निमोनिया की शिकायत थी। जिसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसकी मां ने बेटी की तकलीफ देख इंजेक्शन दिलाने के लिए जीरो माइल स्थित एक मेडिकल स्टोर पर ले गयी। जहां मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया। उसके बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी और मुंह से झाग आने लगा।

यह देख दवा दुकान का संचालक मेडिकल बंद  फरार हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने दो भाई और बहनों में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां राजकुमारी देवी, भाई सूरज, शुभम और एक बहन नेहा है। घटना के बाद छात्रा के घर में कोहराम मच गया है।