मासूम बच्ची के हाथ में पकड़ाया बिजली प्रवाहित तार, हुई मौत
- परिजनों ने गांव के युवक पर हत्या का लगाया आरोप
केटी न्यूज/आरा
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव में करंट लगने से पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची घर के पास खेल रही बच्ची को गांव के ही एक युवक ने करंट प्रवाहित तार पकड़ा दिया। जिससे वो बुरी तरह से झुलस गई। आननफानन में पिरजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर गांव में अफरातफरी मच गई। मृत बच्ची मुकेश कुमार की बेटी सिमरन कुमारी थी। जो आंगनबाड़ी में पढ़ती थी।
उसके चाचा अमरजीत कुमार ने बताया कि उसके घर के पास गांव के लोगों के मोटर का तार लगा है। बुधवार की दोपहर उसकी भतीजी अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी गांव का एक युवक वहां आया और बच्चों को भगाने लगा। जब बच्चे नहीं मानें तो उसने करंट प्रवाहित तार उसकी भतीजी के हाथ में दे दिया। जिससे वह करंट के चपेट में आ गई। यह देख युवक वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और डंडे से करंट प्रवाहित तार को उसके हाथ से हटाया। मौत की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। अमरजीत कुमार द्वारा गांव के छोटक यादव नाम के युवक पर अपनी भतीजी सिमरन कुमारी के हाथ में करंट प्रवाहित तार देने का आरोप लगाया है। हालांकि अमरजीत कुमार ने बताया कि युवक द्वारा जान बुझकर उसकी भतीजी को तार पकड़ाया था या मजाक में यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।