रघुनाथपुर व बधार में भीषण आग से किसानों को भारी नुकसान

ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर बधार में दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना हुई, जिसमें किसानों का भारी नुकसान हुआ। इस घटना में किसानों का भारी नुकसान पहुुंचा है। उनकी फसल और भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया फसल अवशेष जल कर नष्ट हो गया है।

रघुनाथपुर व बधार में भीषण आग से किसानों को भारी नुकसान

- पेट्रोल पंप के काफी करीब पहुंच गई थी आग दमकल की कोई गाड़ी नहीं पहुंची आग बुझाने

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर बधार में दो अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना हुई, जिसमें किसानों का भारी नुकसान हुआ। इस घटना में किसानों का भारी नुकसान पहुुंचा है। उनकी फसल और भूसा बनाने के लिए छोड़ा गया फसल अवशेष जल कर नष्ट हो गया है।

पश्चिमी बधार में लगी आग ब्रह्मपुर बगेन मुख्य पथ पर स्थित पेट्रोल पंप तक जा पहुंची थी। पेट्रोल पंप कर्मियों की तत्परता से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इस दौरान पंप मालिक, कर्मियों तथा अन्य लोगों के द्वारा बार बार फोन करने के बावजूद दमकल की एक भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। दमकल की गाड़ी खराब होने का हवाला दिया गया।

वहीं, कंट्रोल रूम में फोन करने पर बक्सर से गाड़ी भेजने की बात कही गई, मगर दमकल की कोई गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। दूसरी तरफ रघुनाथपुर अनुसूचित जाति बस्ती के पास बधार में आग लगने से सुभाष पाल पिता नंदकुमार पाल का खेत में लगा गेहूं का लगभग 2 बीघा फसल जलकर नष्ट हो

गया, साथ ही कई किसानों का फसल अवशेष जो पशुओं के चारा के रूप में रखा गया था वो भी जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि 11 केवीए के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है।

इस घटना के बाद से किसानों में मायूशी छाई है। किसानों का कहना है कि इस घटना में उनकी हाड़तोड़ मेहनत की कमाई चली गई है। गौरतलब हो कि बुधवार को पूरे दिन तेज रफ्तार में पछिया हवा चल रही थी। पछिया हवा के कारण भी आग बेकाबू हो गया था।

ग्रामीणों ने बताया कि यदि पेट्रोल पंप कर्मियों ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो यह आग और विकराल हो सकती थी तथा पेट्रोल पंप भी इसके आगोश में आ सकता था, वहीं, एक बड़ी आबादी भी आग  से घिर सकती थी।

सिमरी के राजापुर व गंगौली बधार में भी हुई अगलगी की घटना

वहीं, दूसरी तरफ सिमरी प्रखंड के राजापुर व गंगौगी गांव के बधार में भी बुधवार की दोपहर अगलगी भीषण घटना हुई। इस घटना में किसानों के कई बीघे की फसल जल गई है। 

हालांकि मौके पार अग्निशमन वाहन पहुंचने से अगलगी पर शीघ्र काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा नुकसान नहीं हो पाया। किसानों का कहना है कि इस मौसम में अक्सर उनकी फसल आग की भंेट चढ़ जाती है। वहीं, सूचना मिलने पर त्वरित रिस्पांस के लिए अग्निशमन विभाग को धन्यवाद दिया है।