बालू विवाद में मारपीट व फायरिंग, आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके युवक को लगी गोली
परिजन बोले: शौच करने गया था युवक, तभी लगी गोली, कारणों का पता नहीं
केटी न्यूज/आरा
कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक और नारायणपुर दियारा इलाके में बुधवार की सुबह दो गुटों के लड़के पूर्व के विवाद को लेकर भिड़ गए। उस दौरान मारपीट और फायरिंग भी हुई। उसमें तेलहन का बोझा लेने गये एक गुट के एक युवक को गोली लग गयी। गोली उसके बाएं साइड की पंजरी को छूते निकल गयी। उससे वह गंभीर रूप जख्मी हो गया। उसका इलाज शहर के आनंद नगर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।
जख्मी युवक नारायणपुर गांव निवासी नगेंद्र राय का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की कुमार है। पुलिस के अनुसार विकास कुमार उर्फ विक्की अपराधी प्रवृत्ति का युवक है। वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। पिछले दिनों कोईलवर थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक ट्रक के खलासी को गोली मारने में भी इसका और उसके साथियों का हाथ रहा है।
गोली मारे जाने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। नगर थाने की पुलिस भी आनंद नगर स्थित अस्पताल पहुंची और जख्मी युवक के परिजन से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। युवक के परिजनों का कहना है कि गोली मारने के कारण स्पष्ट नहीं है। वहीं पुलिस की जांच में बालू के विवाद में घटना होने की बात सामने आ रही है।
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि कोईलवर थाना क्षेत्र का विक्की राय नामक युवक आरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जख्मी अवस्था में एडमिट है। पुलिस त्वरित रूप से सूचना का सत्यापन करके हॉस्पिटल पहुंचती है। तब पता चला कि कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर और कमालुचक के बीच विक्की राय सहित अन्य अपराधी लड़कों एवं दूसरे ग्रुप के बीच बालू को लेकर आपस में विवाद में मारपीट और फायरिंग हुई।
उसमें विक्की राय घायल हो गया। सत्यापन में यह बात सामने आयी है कि जख्मी विक्की उस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहता है। इसके खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट में कांड दर्ज हुआ है। वह उसमें जेल भी जा चुका है। उसके अलावा पिछले दिनों कोईलवर थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक ट्रक के खलासी के साथ मारपीट व गोली मारने में भी विक्की और इसके साथियों का हाथ रहा है।
पूरे मामले का सत्यापन करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। छापामारी शुरू कर दी गई है और जल्द इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।