बसही पुल पर उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई, एक कार से 1.75 लाख रुपये बरामद
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राजपुर प्रखंड में प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उड़न दस्ता दल ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में रविवार को बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर बसही पुल के समीप चल रहे जांच अभियान के दौरान टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

केटी न्यूज/राजपुर
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए राजपुर प्रखंड में प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से उड़न दस्ता दल ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में रविवार को बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर बसही पुल के समीप चल रहे जांच अभियान के दौरान टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र कुमार और थानाध्यक्ष निवास कुमार के नेतृत्व में चल रहे अभियान के दौरान गुजर रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से एक लाख पचहत्तर हजार रुपये नगद बरामद किए गए। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब रुपये के संबंध में दस्तावेज या प्रमाण मांगे, तो कार सवार कोई भी संतोषजनक जवाब या वैध कागजात नहीं प्रस्तुत कर सका।
इसके बाद उड़न दस्ता टीम ने नगद राशि को जब्त करते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की और राशि को वरीय अधिकारियों को सौंप दिया। इस कार्रवाई में पुलिस बल के अलावा अन्य कर्मी भी शामिल रहे। थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की धन या वस्तु वितरण जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
रोहतास, कैमूर और उत्तर प्रदेश की सीमाओं से बिहार में प्रवेश करने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।