गौरव पांडेय बने बक्सर सदर के नये एसडीपीओ, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

गौरव पांडेय को बक्सर सदर का नया एसडीपीओ बनाया गया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले गौरव पांडेय वर्तमान में रेल, बरौनी में डीएसपी थे। वहीं, निवर्तमान सदर एसडीपीओ धीरज कुमार की अभी कही पोस्टिंग नहीं की गई है।

गौरव पांडेय बने बक्सर सदर के नये एसडीपीओ, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

-- राज्य सरकार ने डीएसपी रैंक के 40 पुलिस पदाधिकारियों को किया इधर से उधर

केटी न्यूज/बक्सर

गौरव पांडेय को बक्सर सदर का नया एसडीपीओ बनाया गया है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले गौरव पांडेय वर्तमान में रेल, बरौनी में डीएसपी थे। वहीं, निवर्तमान सदर एसडीपीओ धीरज कुमार की अभी कही पोस्टिंग नहीं की गई है। 

गृह विभाग ( आरक्षी शाखा ) ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उनके साथ डीएसपी रैंक के कुल 40 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। माना जा रहा है कि यह तबादला आगामी विस चुनाव के मद्देनजर किया गया है। 

गौरव पांडेय 53-55 वी बैच के अधिकारी है। बताया जा रहा है कि वे अगले एक-दो दिनों में बक्सर पहुंच योगदान कर लेंगे। बता दें कि इसके पहले धीरज कुमार बक्सर सदर के एसडीपीओ थे। हालांकि, उनकी अभी नई पोस्टिं की जानकारी नहीं मिली है।