राजपुर में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित हो गढ्ढे में पलटी, दो की दर्दनाक मौत

राजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर-खीरी मार्ग पर पलिया-सौरी गांव के बीच एक तेज रफ्तार अपाची बाइक असंतुलित हो सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। जिसमे दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण पानी से निकाल उसे सदर अस्पताल लाया गया।

राजपुर में तेज रफ्तार बाइक असंतुलित हो गढ्ढे में पलटी, दो की  दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/ बक्सर  

राजपुर थाना क्षेत्र के ईशापुर-खीरी मार्ग पर पलिया-सौरी गांव के बीच एक तेज रफ्तार अपाची बाइक असंतुलित हो सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। जिसमे दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण पानी से निकाल उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव निवासी गंगा राजभर के 20 वर्षीय पुत्र विकास राजभर और स्व रमेश राजभर का 19 वर्षीय रंजय राजभर, दोनो आपस मे चचेरे भाई थे। वे अपने घर से बाइक लेकर पलिया जाने के निकले थे।। इनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो सड़क पर फिसल गई। जिसमे बाइक सवार दोनो युवक उछलते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गए।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया की बाइक अपने आप अनियंत्रित हो सड़क पर उछल कर फिसल गई।और दोनो युवक भी उछलते हुए पहले  सड़क  पर गिरे उसके बाद सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़कते हुए चले गए। इस घटना के बाद वहा पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें पानी से निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मगर, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हालंकि इस घटना की सूचना पर राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम और चौसा जिला परिषद सदस्य पूजा देवी मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार से मिल हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है। वही, इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा की सूचना पर पुलिस पलिया गई थी।लेकिन स्थानीय लोग शव को लेकर चौसा अस्पताल में चले गए थे।

वहां चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित करने के बाद भी परिजन नहीं माने और दोनों युवकों  को  सदर अस्पताल लेकर पहुंच गए। वहां भी चिकित्सको ने जांच के बाद युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।