बिहार में कल से भरे जा रहे इंटर के परीक्षा फॉर्म, जान लीजिए अंतिम समय कब तक

इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी 26 अगस्त से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके लिए नौ सिंतबर तक अवधि निर्धारित की गई है। परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 1430 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का मासिक मूल्यांकन किया जाएगा।

बिहार में कल से भरे जा रहे इंटर के परीक्षा फॉर्म, जान लीजिए अंतिम समय कब तक
केटी न्यूज़, पटना : बीएसईबी ने 2024 की इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए हैं। अगले वर्ष इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी 26 अगस्त से परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। नौ सिंतबर तक अंतिम अवधि निर्धारित की गई है।
पिछले वर्ष परीक्षा देने वाले भी भर सकते परीक्षा फार्म 
बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 1,430 रुपये निर्धारित किया गया है। इंटर की परीक्षा में सत्र 2022-24 में नामांकित नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।अंकों में सुधार के लिए पिछले वर्ष परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी भी एक या अन्य विषयों के लिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

कई स्कूल में लगेंगे कंप्यूटर 
राज्य के माध्यमिक विद्यालयों और चिह्नित 4707 मिडल स्कूलों में जल्द कंप्यूटर लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को दिया गया है।शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी डीईओ को निर्देश जारी किया है। डीईओ को यह अधिकार दिया गया है कि चयनित 20 एजेंसियों में से किसी से भी कंप्यूटर-लैपटाप लगवा सकेंगे।ऐसे दस हजार से अधिक स्कूल हैं, जहां पहले चरण में कंप्यूटर लगेंगे।
राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक मूल्यांकन किया जाएगा।साथ ही कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक मूल्यांकन किया जाएगा। साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन का उद्देश्य पठन-पाठन के क्रम में शैक्षिक स्तर में सुधार करना है। सभी जिलों में साप्ताहिक एवं मासिक मूल्यांकन के क्रियान्वयन के लिए समय-सारिणी उपलब्ध करा दी गई है।