बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था।

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

केटी न्यूज, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी सफल हैं। परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट को चेक किया जा सकता है। जल्द ही इंटरव्यू के लिए भी डेट जारी कर दिया जाएगा। सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटा के 888 अभ्यर्थी, कमजोर वर्ग कोटि के 203, अनुसूचित जाति के 301 अनुसूचित जनजाति के 20 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 352, पिछड़ा वर्ग के 277,पिछड़े वर्गों की महिला के 63 यानी कुल मिलाकर 2104 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

 

कैसे चेक करें परिणाम

अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 67वीं मुख्य परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा। अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

 

802 रिक्तियों को भरने के लिए हुआ था आयोजन

BPSC 67वीं सीसीई (मुख्य) परीक्षा का आयोजन विभिन्न सरकारी विभागों में 802 रिक्तियों को भरने के लिए किया गया था। इस परीक्षा में कुल 11 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।