बच्चियों को पढ़ाई व प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण है कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय - वर्षा पांडेय
सदर प्रखंड के जासो में स्थित कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में नये सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को इस विद्यालय में 15 बच्चियों का नामांकन कराया गया। इस दौरान एक समारोह आयोजित किया गया था।

- जासो स्थित सदर प्रखंड के कस्तुरबा विद्यालय में 15 बच्चियों का हुआ नामांकन
केटी न्यूज/बक्सर
सदर प्रखंड के जासो में स्थित कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में नये सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को इस विद्यालय में 15 बच्चियों का नामांकन कराया गया। इस दौरान एक समारोह आयोजित किया गया था।
जिसे सबोधित करते हुए भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने कहा कि एक समय था जब बच्चियों को घर की चाहरदीवारी से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था। सामाजिक बंदिशों के कारण उनकी पढ़ाई छूट जाती थी, लेकिन अब समय बदला है। सामाजिक सोंच में बदलाव के साथ ही सरकारी योजनाएं भी बच्चिों को पढ़ाने में काफी कारगर साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि कस्तुरबा आवासीय विद्यालय अतिपिछड़ा व अनुसूचित तबके की बच्चियों को प्रारंभिक शिक्षा देने में मिल का पत्थर साबित हुआ है। अब तक यह विद्यालय अपने उदेश्यों सफल रहा है।वर्षा पांडेय ने कहा कि समाज के वंचित लोगों को आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान वार्डन ज्योति मिश्रा ने कहा कि कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है। यह कोशिश रहती है कि उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जा सकें। इस दौरान कक्षा आठ की परीक्षा पास कर चुकी छात्राओं को विदाई दी गई।
साथ ही नए कक्षा छह में 15 बच्चियों को नामांकन भी हुआ। मौके पर शिक्षिका खुशबु कुमारी, सुजाता कुमारी लेखपाल दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।