भोजपुर से अगवा युवक आठ दिनों बाद यूपी से बरामद

भोजपुर से अगवा युवक आठ दिनों बाद यूपी से बरामद

- अपहरण करने वालों की तलाश में छापेमारी जारी

- कानपुर के अकबरपुर इलाके से बरामद किया गया अगवा युवक

केटी न्यूज/आरा

जिले के खवासपुर इलाके से अगवा युवक को पुलिस द्वारा आठ दिन बाद यूपी से बरामद कर लिया है। तकनीकी जांच के माध्यम से पुलिस ने उसे कानपुर के अकबरपुर इलाके से बरामद किया। युवक खवासपुर ओपी क्षेत्र के बैजू टोला निवासी विजेंद्र राम का बेटा मुन्ना राम बताया जा रहा है। जिसे पिछली 11 जुलाई को

अगवा किया गया था। अपहरण करने का आरोप छपरा और बलिया के चार लोगों पर लगाया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर छापेमारी कर रही है।  एसपी प्रमोद कुमार यादव ने मुन्ना राम की बरामदगी को लेकर बताया कि 17 जुलाई को खवासपुर ओपी क्षेत्र के बैजू टोला गांव निवासी ज्योति प्रकाश भारती की ओर छपरा और बलिया के चार लोगों पर

अपने भाई मुन्ना राम को अगवा किये जाने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अगवा युवक की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी जांच के जरिए छानबीन में जुटी पुलिस को अगवा मुन्ना राम के उत्तर प्रदेश के का

नपुर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली। उस आधार पर टीम द्वारा छापामारी कर मुन्ना राम को बरामद कर लिया गया। हालांकि आरोपित पकड़ में नहीं आ सके। आरोपितों की धरपकड़ को टीम लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि मुन्ना राम से पूछताछ कर घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है।