चक्की में मिला शराब सोनबरसा के थानाध्यक्ष ने बदल दी पकड़ी गईं स्कार्पियो एसपी ने किया सस्पेंड

बिहार के सोनबरसा थाने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां रात में शराब के साथ नई स्कॉर्पियो पकड़ी गई

चक्की में मिला शराब सोनबरसा के थानाध्यक्ष ने बदल दी पकड़ी गईं स्कार्पियो एसपी ने किया सस्पेंड
Crime

केटी न्यूज़/सीतामढ़ी

बिहार के सोनबरसा थाने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।यहां रात में शराब के साथ नई स्कॉर्पियो पकड़ी गई थी जो सुबह होते-होते पुरानी हो गयी।कोई जादू या चमत्कार नही हुआ बल्कि सोनबरसा थाने की ही ये मिली भगत थी।गाड़ी का नंबर तो वही रहा, मगर पूरी गाड़ी थानेदार ने बदल दी।सुबह जब गाड़ी में शराब बरामद करने की जानकारी मिली तो मामले ने तूल पकड़ लिया।वरीय अधिकारियों के संज्ञान में थाने से गाड़ी बदल दिए जाने का मामला लाया गया।इसी मामलें के चलते शराब माफिया के हमदर्द थानेदार को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद को जांच की जिम्मेवारी दी गई थी। एसडीपीओ ने मामले की जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट दी। इसमें उन्होंने थाने से शराब के साथ पकड़ी गई नई स्कॉर्पियो को पुरानी स्कॉर्पियो से बदले जाने के मामले में दोषी पाया है। इसके बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गाड़ी बदले जाने के मामले में दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया है।

सोनबरसा थाना क्षेत्र में बीते 22 जुलाई की मध्य रात्रि में कार्यरत एएलटीएफ टीम के प्रभारी एसआई अरविंद कुमार दोहरे और एएसआई सिकंदर यादव ने क्षेत्र के चक्की गांव के समीप देसी व विदेशी शराब लदी एक स्कॉर्पियो एचआर 13 जी 2505 गाड़ी को पकड़ा था।इस दौरान गाड़ी में सवार तस्कर भाग निकला था। बाद में एएलटीएफ टीम ने शराब लदी गाड़ी को देर रात सोनबरसा थाना लाकर थानाध्यक्ष को सुपुर्द कर दिया।शराब लदी गाड़ी आने के बाद थानाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति में पीएसआई मुकेश कुमार से शराब की गिनती कराकर गाड़ी से उतरवाया। इसका एएलटीएफ के प्रभारी ने अपने मोबाइल से तस्वीर भी लिया था। एएलटीएफ द्वारा जब्त नई स्कॉर्पियो सुबह में बदल गई। गाड़ी बदले जाने को लेकर सोनबरसा थानाध्यक्ष और एलटीएफ टीम के सब इंस्पेक्टर आमने-सामने हो गए हैं।

 

स्कॉर्पियो के बदलने के दौरान नंबर प्लेट की हेराफेरी की गई। इस दौरान जल्दबाजी में कई सुराग छूट गए। पहले वाली गाड़ी से नंबर प्लेट उखारकर बदली गाड़ी में सही तरीक से सेट नहीं कर पाये। किसी कबाड़ खाने से लाकर गाड़ी पर जल्दबाजी में वहीं नंबर प्लेट लगाने का प्रयास किया गया। इसके कारण नंबर प्लेट सही से नही लग सका। एएलटीएफ टीम द्वारा पकड़ी गई स्कॉर्पियो की एसएलई मॉडल थी। जबकि, बदली गई स्कॉर्पियो एम हॉक लिखा है। गाड़ी के पीछे शीशा पर लिखे शब्दों का स्थान भी बदला हुआ मिला।