आरोपित बेटे को भगाने के आरोप में हिरासत में लोजपा नेता, पूछताछ के बाद छोड़ा

आरोपित बेटे को भगाने के आरोप में हिरासत में लोजपा नेता, पूछताछ के बाद छोड़ा

- आनंद नगर फायरिंग कांड में फरार चल रहा है लोजपा नेता का बेटा

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में फायरिंग मामले में हिरासत में लिए गए लोजपा नेता मनोज पासवान को थाने से छोड़ दिया गया।  मनोज पासवान पर उनके बेटे को भगाने का आरोप लगाया गया था। जिसको लेकर पुलिस ने पूछताछ की और बुधवार सुबह उन्हें पीआर बॉन्ड पर थाने से मुक्त कर दिया गया। मामले को लेकर जिले के लोजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनको हिरासत में लेने का विरोध किया था और आंदोलन की भी चेतावनी दी गयी। 

लोजपा ने मामले में पुलिस पर उन्हें घसीट कर ले जाने का आरोप भी लगाया था। उसे लेकर मंगलवार को देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। उसके बाद बुधवार की सुबह उन्हें छोड़ दिया गया। लोजपा नेता मनोज पासवान को मंगलवार को छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर फायरिंग कांड में आरोपित अपने बेटे विश्वजीत पासवान को भगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। 

वहीं, दूसरी ओर पुलिस फायरिंग के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को भी छापेमारी करती रही, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि सोमवार की शाम गाड़ी लगाने के विवाद में आनंद नगर मोहल्ले में एक सीआरपीएफ जवान के घर पर चढ़ कर जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग की गयी थी। मामले में फौजी के घर आये रिश्तेदारों की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी थी। उस मामले में फौजी की पत्नी की ओर से 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसमें आनंद नगर मोहल्ला निवासी अमित कुमार, हिस्ट्रीशीटर मंटू कहार, उसके पिता गणेश कहार, उसी मोहल्ले के छोटू सोनार, लाला मउआर, चंदन चौधरी, रोहित कुमार और नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला बस स्टैंड निवासी विश्वजीत पासवान सहित नौ लोगों को नामजद किया गया है। आठ-दस अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है।