तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 889 लीटर शराब बरामद, तीन नामजद पर प्राथमिकी दर्ज

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टुड़ीगंज-चौगाईं मार्ग स्थित नोनियापुरा गांव के पास से एक ट्रक में लदी भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की। पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में कुल 889 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। मौके से एक ट्रक, एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने सीज किया है।

तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 889 लीटर शराब बरामद, तीन नामजद पर प्राथमिकी दर्ज

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए टुड़ीगंज-चौगाईं मार्ग स्थित नोनियापुरा गांव के पास से एक ट्रक में लदी भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद की। पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में कुल 889 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। मौके से एक ट्रक, एक बाइक और एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने सीज किया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने वाहन और उसमें रखे माल को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और ट्रक नंबर के आधार पर शराब तस्करी में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर ली है।

थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि इस मामले में रेहियां गांव निवासी योगेंद्र ठाकुर और उनके दो पुत्रों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रक का इस्तेमाल शराब की बड़ी खेप की ढुलाई के लिए किया जा रहा था।

पुलिस टीम फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी के नेटवर्क, सप्लाई रूट और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।पुलिस की इस सफल कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप है तथा ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा की गई बरामदगी को सराहनीय कदम बताया है।