नाटकीय ढंग से मिला , रहस्यमय ढंग से गायब हुआ चक्की का युवक
बुधवार की रात चक्की पांडेय डेरा गांव से बुधवार की रात रहस्यमय ढंग से गायब युवक नाटकीय ढंग से गांव से ही मिल गया है। वह शुक्रवार की सुबह लक्ष्मण डेरा स्थित चुन्नी मध्य विद्यालय के पास में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उसे उठाकर थाना लाई तथा उससे पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही है। युवक के नाटकीय ढंग से बरामद होने से मामला संदेहास्पद बन गया है। हालांकि वह कैसे गायब हुआ था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

केटी न्यूज/डुमरांव
बुधवार की रात चक्की पांडेय डेरा गांव से बुधवार की रात रहस्यमय ढंग से गायब युवक नाटकीय ढंग से गांव से ही मिल गया है। वह शुक्रवार की सुबह लक्ष्मण डेरा स्थित चुन्नी मध्य विद्यालय के पास में मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस उसे उठाकर थाना लाई तथा उससे पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही है। युवक के नाटकीय ढंग से बरामद होने से मामला संदेहास्पद बन गया है। हालांकि वह कैसे गायब हुआ था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
बता दे की चक्की पांडेय डेरा गांव निवासी मदन पाण्डेय का पुत्र श्रवण पांडेय बुधवार की रात पांडेय डेरा स्कूल के पास मुख्य पथ के किनारे अपने निर्मला दिन कटरा के पास सामान की रखवाली के लिए सो रहा था, लेकिन रात में ही वह अचानक कहीं गायब हो गया था तथा उसका मोबाइल और चप्पल वहीं पड़ा था, जिससे उसके अपहरण की आशंका जताई जा रही थी।
इस मामले में उसके छोटे भाई नितेश पांडेय ने चक्की थाने में उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था। घटना के बाद से परिजन काफी डरे सहमे थे, लेकिन उसकी बरामदगी होने से परिजनों कीआशंका निर्मूल साबित हुई है। इसकी पुष्टि करते हुए बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है। मेडिकल जांच करवाने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि वह कैसे अचानक गायब हो गया था।