उत्कृष्ट शिक्षा सेवा के लिए बक्सर के मिथिलेश पांडेय सम्मानित
शिक्षक दिवस पर अरुणाचल प्रदेश सरकार ने जिले के इटाढ़ी प्रखंड के मुरारपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार पांडेय (सुमन जी) को “स्टेट टीचर अवॉर्ड” से सम्मानित किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनायक ने उन्हें यह सम्मान प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में उनके लंबे और सराहनीय योगदान को रेखांकित किया।

केटी न्यूज/बक्सर
शिक्षक दिवस पर अरुणाचल प्रदेश सरकार ने जिले के इटाढ़ी प्रखंड के मुरारपुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार पांडेय (सुमन जी) को “स्टेट टीचर अवॉर्ड” से सम्मानित किया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनायक ने उन्हें यह सम्मान प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में उनके लंबे और सराहनीय योगदान को रेखांकित किया।
मिथिलेश पांडे, लेफ्टिनेंट तेज नारायण पांडे के पुत्र हैं। वर्ष 1992 से वे अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में पीजीटी पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में वे नामसाई जिले के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महादेवपुर में 2017 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तीन दशक से अधिक के शिक्षण जीवन में उन्होंने कई विद्यार्थियों को नई दिशा दी और शिक्षा के प्रति समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया।
राज्यपाल ने कहा कि मिथिलेश पांडे जैसे शिक्षक ही समाज में शिक्षा की वास्तविक ज्योति फैलाते हैं और आने वाली पीढ़ी को मजबूत नींव प्रदान करते हैं। सम्मान मिलने पर पांडे ने इसे पूरे बिहार, खासकर बक्सर जिले का सम्मान बताया।इस उपलब्धि से बक्सर का गौरव और भी बढ़ गया है। स्थानीय लोग व शिक्षा से जुड़े लोग इसे जिले के लिए प्रेरणादायी क्षण मान रहे हैं।