दो बच्चों की मां ऑटोरिक्शा चालक के साथ फरार, पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा पति

सिमरी थाना क्षेत्र के चकनी गांव निवासी व दो बच्चों की मां अपने पति को छोड़ एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ फरार हो गई है।

दो बच्चों की मां ऑटोरिक्शा चालक के साथ फरार, पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा पति

केटी न्यूज/डुमरांव

 सिमरी थाना क्षेत्र के चकनी गांव निवासी व दो बच्चों की मां अपने पति को छोड़ एक ऑटो रिक्शा चालक के साथ फरार हो गई है।इस संबंध में उसके पति दयानंद राम ने बक्सर अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में लिखित शिकायत दी है, वही कार्रवाई नहीं होने पर एसपी शुभम आर्य को आवेदन दे न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित दयानंद ने इस बात का जिक्र किया है कि वह गुजरात के भरूच में एक निजी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी पिंकी देवी पिछले सात साल से नर्स का काम करती है तथा वर्तमान में वह आरोही हेल्थ केयर सेंटर में कार्यरत थी। उसे राजा नाम के किसी ऑटो रिक्शा चालक भगा ले गया है तथा वह फोन पर धमकी देने के अलावे जातिसूचक गालियां भी दिया है। पीड़ित ने बताया है कि उसके तथा मेरे घरवालों के बीच की बातचीत फोन पर रिकार्ड भी हुई है। पीड़ित ने पुलिस ने अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।