नगर परिषद अप टू डेट वाहनों की कर रही है खरीदारी

नगर परिषद हर क्षेत्र में नगरवासियों को सहूलियत देने जा रही है। अब किसी भी नागरिक को अपने परिवार के बीमार परिजन को डाक्टर से दिखाने या अस्पताल ले जाने के लिए निजी एम्बुलेंस का सहारा या इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

नगर परिषद अप टू डेट वाहनों की कर रही है खरीदारी

20 डीजल टेम्पु, 2-2 शव वाहन और शव रखने का रेफ्रीजेरेटर की होगी खरीदारी

केटी न्यूज/ डुमरांव

नगर परिषद हर क्षेत्र में नगरवासियों को सहूलियत देने जा रही है। अब किसी भी नागरिक को अपने परिवार के बीमार परिजन को डाक्टर से दिखाने या अस्पताल ले जाने के लिए निजी एम्बुलेंस का सहारा या इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मरे व्यक्ति का शव सुरक्षित रखने के लिए बर्फ से ढकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए नई तकनीक के वाहन बाजार में आ चुके हैं। इस नये तकनीक के वाहनों की खरीदारी शीघ्र ही नगर परिषद खरीदारी करने जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता व उप चेयरमैन विकास ठाकुर ने प्रेसवार्ता के दौर इस बात को बताया।

मालूम हो कि पूर्व में नगर परिषद के पास जो पांच टेम्पों मौजूद हैं, सभी पेट्रौल से संचालित होते हैं। लिहाजा ज्यादा खर्चीला होते हैं, उसी को रोकने और डुमरांव शहरी और विस्तारित क्षेत्रों में सफाई के लिए 20 डीजल टेम्पों की खरीदारी कर लिया है। चेयरमैन और उप चेयरमैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की रविवार को सभी टेम्पों नगर परिषद परिसर में आकर लग जाएंगे। फिर 25 अक्टूबर को 2 शव वाहन भी आ जाएंगे। इतना ही नहीं 2 एम्बुलेंस की भी खरीदारी की जाएगी। इतना ही नहीं किसी परिवार के किसी व्यक्ति की यदि मौत हो जाती है तो बाहर में रहने वाले परिजनों से बॉडी को भेंट कराने के लिए रखा जाता है, जिससे शव के खराब होने का डर बना रहता है। इसके लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया की मृत शरीर को सुरक्षित रखने के लिए शव रेफ्रीजेरेटर 2 की खरीदारी होगी। शव रखने के लिए जो वाहन होंगे वह भी एयरकंडीशन होंगे। इन वाहनों की खरीदारी होने से जहां सफाई की दिशा में काफी सहूलियत होगी वहीं शव को लाने ले जाने के अलावा सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।