नावानगर की डॉ. शुचि स्नेहा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर गांव में छाई खुशी

नावानगर की डॉ. शुचि स्नेहा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर गांव में छाई खुशी

- बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग द्वारा रिजल्ट जारी होते ही झूम उठे परिजन

केटी न्यूज/डुमरांव

नावानगर की बेटी डा शुचि स्नेहा ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग के असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास की है। उनके इस सफलता पर न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गांव गौरवान्वित हो गया है। रिजल्ट जारी होते ही जहा उनका परिवार झूम उठा वही आस पास के लोगों तथा नाते रिश्तेदारों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। उनका चयन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत महाराजा कॉलेज आरा में हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। गांव के बेटी की इस कामयाबी से गांव के लोग काफी गौरान्वित हैं।

नावानगर गांव निवासी डॉ जितेंद्र नारायण पंडित की बेटी डॉ शुचि स्नेहा की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्लस टू हाई स्कूल नावानगर से हुई है। वही जेडी वुमेंस कॉलेज, पटना से ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। जिसके बाद उन्होंने मगध विश्वविद्यालय, गया से पीएचडी की डिग्री हासिल की। शुचि स्नेहा बताती है कि वे वर्ष 2019 तक जेडी वुमेंस कॉलेज, पटना तथा 2019 से अभी तक टीपीएस कॉलेज, पटना में गेस्ट टीचर के रूप में पढ़ा रही है। उनके इस कामयाबी में उनकी माता व पिता का काफी योगदान है। जो बराबर उन्हें प्रयासरत रहने की प्रेरणा देते रहे हैं। शुचि ने कहा कि उनका प्रयास हिंदी की लोकप्रियता को बढ़ाने में योगदान करना होगा। शुचि की सफलता ने गांव के युवाओं में प्रेरणा भर दी है।