रोजगार व विकास के मामले में अब बिहार किसी से नहीं रहेगा पीछे - नीतश

राजपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से भविष्य की योजनाओं का ऐसा खाका खींचा, जिसने कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि अब बिहार में न सिर्फ 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है, बल्कि उतने ही बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर भी

रोजगार व विकास के मामले में अब बिहार किसी से नहीं रहेगा पीछे - नीतश

-- राजपुर से चुनावी हुंकार, नीतीश बोले अब 50 लाख को सरकारी नौकरी, 50 लाख को मिलेगा रोजगार

-- एनडीए की एकजुटता पर भरा उत्साह, विपक्ष पर साधा निशाना

केटी न्यूज/बक्सर

राजपुर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से भविष्य की योजनाओं का ऐसा खाका खींचा, जिसने कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना कर दिया। उन्होंने ऐलान किया कि अब बिहार में न सिर्फ 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है, बल्कि उतने ही बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर भी

सुनिश्चित किए जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि रोजगार और विकास के मामले में बिहार को अब पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

सीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की कड़ी अधूरी रह गई थी, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि केंद्र और राज्य की संयुक्त कोशिशों से बिहार में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज होगी। केंद्र सरकार से मिले विशेष पैकेज का जिक्र करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि पिछले बजट की तरह इस बार भी बिहार को लाभ मिला है।

-- विपक्ष पर साधा निशाना, कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के पास जनता के बीच जाने के लिए अब कोई ठोस मुद्दा नहीं है। यही वजह है कि वे केवल दुष्प्रचार और भ्रम फैलाने में जुटे हैं। सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की बातों से सावधान रहना जरूरी है, तभी एनडीए आगामी चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर पाएगा।

राजपुर की इस सभा में खास आकर्षण तब देखने को मिला जब नीतीश कुमार ने मंच पर पूर्व मंत्री संतोष निराला को बुलाकर जनता से उनके पक्ष में समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि संतोष निराला ईमानदार और कर्मठ नेता हैं, जिन्होंने मंत्री रहते हुए जिले के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। इस अपील के बाद जिले की चार विधानसभा सीटों में से एक सीट पर संभावित प्रत्याशी का नाम लगभग तय हो गया माना जा रहा है।

-- विकास की सौगात और चुनावी रणनीति

नीतीश कुमार ने मंच से सड़क, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी योजनाओं का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि चौड़ी सड़कों और बदले हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है, इसलिए वे तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है, और यही एनडीए की असली ताकत है।

सभा में जुटी भीड़ और उत्साहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इस संवाद को चुनावी हुंकार में बदल दिया। मुख्यमंत्री के भाषण के बाद साफ हो गया कि एनडीए अब पूरी ताकत से आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर चुका है।

कुल मिलाकर, राजपुर का यह संवाद कार्यक्रम सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा नहीं बल्कि एनडीए की ओर से चुनावी बिगुल था। मुख्यमंत्री के घोषणाओं और अपील ने यह संकेत दे दिया कि आने वाले चुनाव में रोजगार और विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है।