नववर्ष पर नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर में विशेष पूजा, भक्ति और आस्था का होगा संगम

नववर्ष के पावन अवसर पर नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मंदिर परिसर में भक्ति, उत्साह और उल्लास का माहौल व्याप्त है। मंदिर प्रबंधन एवं पूजा समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों की सजावट ने परिसर की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया है।

नववर्ष पर नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर में विशेष पूजा, भक्ति और आस्था का होगा संगम

--मंदिर परिसर सजा आकर्षक रोशनी से, श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार समिति

केटी न्यूज/डुमरांव

नववर्ष के पावन अवसर पर नगर देवी मां डुमरेजनी मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मंदिर परिसर में भक्ति, उत्साह और उल्लास का माहौल व्याप्त है। मंदिर प्रबंधन एवं पूजा समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों की सजावट ने परिसर की सुंदरता को और भी बढ़ा दिया है।पूरे दिन मंदिर समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे रहे। साफ-सफाई से लेकर पूजा सामग्री की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया।

समिति के सदस्यों ने बताया कि नववर्ष के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगने की संभावना है, जिसे देखते हुए व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया गया है।मंदिर समिति से जुड़े अभिनव राय, हरेन्द्र सिंह, श्रीनिवास राय, बृजकुमार राय, पप्पू राय, गुड्डु राय, ढूनढून राय, अंकू, मनू एवं मुनन ने संयुक्त रूप से बताया कि मां डुमरेजनी मंदिर में बीते कई वर्षों से नववर्ष के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन होता आ रहा है। यह परंपरा अब नगरवासियों की आस्था और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।

अभिनव राय ने बताया कि इस बार भी नववर्ष की शुरुआत मां के चरणों में शीश नवाकर करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। विशेष पूजा के दौरान मां को भोग अर्पित किया जाएगा और नगर की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की जाएगी।नववर्ष पर होने वाली इस विशेष पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर परिसर में भक्ति गीतों की गूंज और दीपों की रोशनी वातावरण को आध्यात्मिक बना रही है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूजा के दौरान व्यवस्था बनाए रखें और शांतिपूर्वक दर्शन कर नववर्ष की शुभ शुरुआत करें।