डुमरांव में नामांकन के अंतिम दिन तीन पदों के लिए वार्ड पार्षद सुशीला ठाकुर समेत 51 उम्मीद्वारों ने भरा नामांकन का पर्चा

डुमरांव में नामांकन के अंतिम दिन तीन पदों के लिए वार्ड पार्षद सुशीला ठाकुर समेत 51 उम्मीद्वारों ने भरा नामांकन का पर्चा
वार्ड पार्षद उम्मीदवार सुशीला ठाकुर

- पुलिस की रही कड़ी मुश्तैदी, तीसरी आंख से होती रही निगरानी

फोटो-

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन अनुमंडल मुख्यालय में तीन पदों के लिए 51 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया, जिसमें चेयरमैन पद के लिए 2, उपचेयरमैन पद के लिए 3 और वार्ड पार्षद पद के लिए 46 उम्मीद्वारों ने अपना नामांकन फार्म जमा किया है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित प्रत्याशी पूर्व उप चेयरमैन ब्रह्मा ठाकुर की पत्नी व पूर्व वार्ड पार्षद स्व. शारदा देवी की बहू सुशीला ठाकुर ने वार्ड नंबर 18 से नामांकन किया। जो अभी वार्ड 2 से वार्ड पार्षद हैं।चेयरमैन के लिए डुमरांव जंगल बाजार रोड निवासी तथा पूर्व चेयरमैन कमलेश प्रसाद तुरहा की पत्नी आशा देवी और जंगल बाजार निवासी प्रतिमा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

वहीं उपचेयरमैन के लिए बंधन पटवा रोड की रहने वाली शाबरा खातुन, कुंज बिहारी गली डुमरांव निवासी मो० सोएब और जंगल बाजार निवासी कमल प्रसाद ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उसी तरह नप क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से 46 उम्मीद्वारों ने वार्ड पार्षद पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है।

अंतिम दिन नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ था। नामांकन के लिए प्रशासन उम्मीद्वार के साथ प्रस्तावक और एक समर्थक को ही अंदर जाने की अनुमति दे रहा था। तीसरी आंख से कड़ी निगरानी की जा रही थी। जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जायेगा।