'पटना सिने फेस्टा' की हुई शुरुआत

'पटना सिने फेस्टा' की पटना में आज से पांच दिवसीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई।

'पटना सिने फेस्टा' की हुई शुरुआत
Patna Cine Festa

केटी न्यूज़/पटना

'पटना सिने फेस्टा' की पटना में आज से पांच दिवसीय फिल्म फेस्टिवल  की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल को मेरी शुभकामनाएं हैं। यह बिहार के प्रतिभाओं को उभरने का एक मौका है। इस फेस्टिवल के माध्यम से लोगों को बिहार के बारे में जानने का एक अवसर मिलेगा। यह एक अच्छी पहल है।

इस अवसर पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर, फेस्टिवल डायरेक्टर सुमन सिन्हा, आर्टिस्टिक डायरेक्टर रविराज पटेल, आर्या फेम अभिनेता विकास कुमार, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त निर्देश निलंजन रीता दत्त समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहे।

कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया के दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे। लोगों को कई अनसीन फिल्में दिखाई जाएंगी, जो अभी तक किसी सिनेमाघर या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है। ऐसी फिल्मों की स्क्रीनिंग सिर्फ कांस या फिर दूसरे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ही हुई है।आर्टिस्टिक डायरेक्टर रविराज पटेल ने बताया कि कुछ दिग्गज एक्टर्स के द्वारा मास्टर क्लास भी दी जाएगी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त निर्देश निलंजन रीता दत्त के साथ फिल्म आर्या, काला पानी फेम अभिनेता विकास कुमार फिल्म की बारीकियों से अवगत कराएंगे।

गांधी मैदान स्थित 'हाउस ऑफ वैरायटी' में 19 से 23 जून तक 'पटना सिने फेस्टा' का आयोजन होगा। आज की ओपनिंग फीचर फिल्म कायो कायो कलर है। यह दो बच्चों के बेरोजगार पिता रज्जाक की कहानी है। जो व्यवसाय के लिए एक ऑटो-रिक्शा खरीदने का प्रयास करता है। यह फिल्म रोजमर्रा की घटनाओं के माध्यम से, परिवार के संघर्षों, पारस्परिक रिश्तों और जीवन की खुशियों का चेहरा गढ़ती है।

इसके बाद मनोज बाजपेयी की रीकैप फीचर फिल्म गुलमोहर दिखाई जाएगी। यह फिल्म दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित गुलमोहर विला में रहने वाले एक रईस परिवार की कहानी है। इस फिल्म में मौजूदा समय में टूटते संयुक्त परिवारों की उलझनों से लेकर उनकी चुनौतियों तक को दिखाया गया है।