पटना: स्कूल संचालक ने जिंदा बच्चे को गटर में क्यों फेंका, वजह आ गई सामने, बच सकती थी जान, माँ बेटे गिरफ़्तार

पटना के दीघा थाना क्षेत्र के बाटागंज की हथुआ कॉलोनी स्थित टिनी टाट अकादमी नामक सीबीएसई संबद्ध स्कूल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे चार वर्षीय आयुष का शव स्कूल के गटर से बरामद किया गया। आयुष इसी स्कूल में पढ़ता था।

पटना: स्कूल संचालक ने जिंदा बच्चे को गटर में क्यों फेंका, वजह आ गई सामने, बच सकती थी जान, माँ बेटे गिरफ़्तार
केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क: पटना के दीघा थाना क्षेत्र के बाटागंज की हथुआ कॉलोनी स्थित टिनी टाट अकादमी नामक सीबीएसई संबद्ध स्कूल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे चार वर्षीय आयुष का शव स्कूल के गटर से बरामद किया गया। आयुष इसी स्कूल में पढ़ता था। इस मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक धनंजय झा (21) और उनकी मां सह प्राचार्या वीणा झा उर्फ पुतुल झा (45) को गिरफ्तार कर लिया है।

जिंदा छात्र को गटर में फेंका

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि खेलते समय आयुष के सिर में चोट लग गई थी। जब इसकी जानकारी मां-बेटे को हुई तो उन्होंने अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसे क्लासरूम में बैठा दिया। रक्तस्राव से आयुष अचेत हो गया और उन्होंने उसे मृत समझकर गटर (सेप्टिक टैंक) में फेंक दिया। गटर के ढक्कन और आसपास खून बिखरा हुआ था, जिसे वीणा झा ने स्वयं साफ किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, आयुष के फेफड़ों और पेट में गटर का गंदा पानी मिला है, जिससे स्पष्ट होता है कि गटर में डाले जाने के समय उसकी सांसें चल रही थीं। हालांकि, अधिकारिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

आक्रोशित लोगों ने स्कूल में की तोड़फोड़ और आगजनी

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की और इसे आग के हवाले कर दिया। बाटागंज, दीघा-आशियाना मोड़ और पालसन मोड़ पर आगजनी कर वाहनों का आवागमन रोक दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के बाद स्थिति को काबू में किया। लगभग नौ बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया। 

 दमकल टीम ने रोकी आग

स्कूल में लगी आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल वाहन पहुंचे। प्लाईवुड और लकड़ी के फर्नीचर की वजह से आग तेजी से फैलने लगी थी, लेकिन दमकल कर्मियों ने मौके पर तुरंत पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, जिससे आग को फैलने से रोक लिया गया। हालांकि, स्कूल की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। सिटी एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि आग लगाने वालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोपी संचालक और उसकी मां गिरफ्तार

स्कूल संचालक धनंजय झा और उनकी मां वीणा झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे मूलरूप से मधुबनी जिले के पंडौल थानांतर्गत शाहपुर श्रीपुरहाटी के रहने वाले हैं और दानापुर की मिथिला कॉलोनी में रह रहे थे। बालक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया और उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई है। 

इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।