सरकार की प्राथमिकता में शामिल है पीएम ग्रामीण आवास योजना, शीघ्र पूरा करें लक्ष्य - डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास स्वीकृति, एक मुश्त प्रथम किश्त भुगतान एवं आवास निर्माण पूर्ण किए गए आवासों में गृह प्रवेश के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में किया गया था।

सरकार की प्राथमिकता में शामिल है पीएम ग्रामीण आवास योजना, शीघ्र पूरा करें लक्ष्य - डीएम

- जिलाधिकारी ने कार्यक्रम आयोजित कर मकान निर्माण पूरा करने वाले लाभुकों को दी प्रतीकात्मक चाबी

-वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत आवास के प्रथम किश्त का भी किया गया भुगतान

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आवास स्वीकृति, एक मुश्त प्रथम किश्त भुगतान एवं आवास निर्माण पूर्ण किए गए आवासों में गृह प्रवेश के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में किया गया था।

डीएम ने 25 लाभुकों को दिया प्रतीकात्मक चाबी

इस दौरान डीएम ने बताया कि कुल लक्ष्य 9644 के विरूद्ध कुल 7941 लाभुकों को स्वीकृति एवं 6228 योग्य लाभुकों को प्रथम किश्त की सहायता राशि सिंगल क्लीक के माध्यम से लाभुकों के खाते में हस्तांतरण किया गया। जिला स्तर के कार्यक्रम में प्रत्येक प्रखण्ड से एक-एक लाभुक को स्वीकृति पत्र एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में लाभुकों द्वारा निर्माण किये गए आवास के गृह प्रवेश हेतु प्रतीकात्मक चाबी का वितरण जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

विदित हो कि पूर्व में भी इसी तरह कार्यक्रम आयोजित कर के माह सितम्बर 2024 में कुल 3760 लाभुकों को स्वीकृति एवं 3592 योग्य लाभुकों को प्रथम किश्त की सहायता राशि सिंगल क्लीक के माध्यम से लाभुकों के खाते में हस्तांतरण किये जाने का कार्यक्रम किया गया था।

ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्य के करीब पहुंचा बक्सर

डीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को प्राप्त कुल लक्ष्य 13672 के विरूद्ध कुल 11701 लाभुकों की स्वीकृति एवं 9820 योग्य लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। जिसमें 1345 लाभुकों द्वारा आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

प्रथम किश्त पाने वालों दी गई जानकारी

इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किश्त की राशि पाने वाले लाभुकों को डीएम ने कहा कि आप इस राशि से मानक के अनुरूप आवास का निर्माण कराए। डीएम ने कहा कि प्रथम किश्त के बाद निर्धारित मानक तक आवास निर्माण का काम पूरा होने के बाद ही द्वितीय किश्त की राशि दी जाएगी। वहीं, इस राशि से मकान निर्माण नहीं करवाने वाले लाभुकों को द्वितीय किश्त की राशि होल्ड कर दी जाएगी तथा राशि की रिकवरी भी कराई

जाएगी।

पारदर्शी तरीके से करें लाभुकों का चयन

जिलाधिकारी ने कहा कि आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों का चयन पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में ऐसे लोग मौजूद है जिनके पास जमीन नहीं है या कुछ जमीन है भी तो आर्थिक तंगी के कारण वे इस पर आवास नहीं बनवा पाते है।

ऐसे लोगों के लिए सरकार पीएम आवास योजना चलाई जा रही है, जबकि भूमिहीनो के लिए बिहार सरकार अभियान बसेरा योजना चला रही है। इसके तहत पंचायतों में भूमिहीनों को चयनित कर उन्हें बासगीत पर्चा दिया जाता है। जबकि आवास निर्माण के लिए पीएम शहरी व ग्रामीण आवास योजनाएं सांचालित हो रही है। उन्होंने मातहतों से पारर्शी तरीके से लाभुकों का चयन करने की बात कही।