साइबर ठगी करते पुलिस ने इटाढ़ी से एक्सिस बैंक के प्रबंधक समेत छह को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना पर इटाढ़ी स्थित एक होटल से साइबर ठगी के तहत आमलोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने के क्रम में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे एक एक्सिस बैंक का प्रबंधके बताया जा रहा है। इनके पास से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के सिमकार्ड व विभिन्न बैंकों एटीएम व क्रेडिट कार्ड के अलावा बैंकिंग कागजात व बायोमेट्रिक मशीन बरामद की गई। उक्त मामले की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार द्वारा प्रेसवार्ता कर दी गई।

साइबर ठगी करते पुलिस ने इटाढ़ी से एक्सिस बैंक के प्रबंधक समेत छह को किया गिरफ्तार

- जालसाजों से काफी संख्या में विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड और कई बैंकों के क्रेडिट व एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात बरामद

केटी न्यूज/बक्सर  

पुलिस ने सूचना पर इटाढ़ी स्थित एक होटल से साइबर ठगी के तहत आमलोगों से धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने के क्रम में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमे एक एक्सिस बैंक का प्रबंधके बताया जा रहा है। इनके पास से भारी मात्रा में विभिन्न कम्पनियों के सिमकार्ड व विभिन्न बैंकों एटीएम व क्रेडिट कार्ड के अलावा बैंकिंग कागजात व बायोमेट्रिक मशीन बरामद की गई। उक्त मामले की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार द्वारा प्रेसवार्ता कर दी गई। 

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी इटाढ़ी के पाल मैरेज हॉल में कुछ चार-पांच लोगों द्वारा दस हजार रुपये देने की बात कह कर बैंक आकाउंट खुलवाया जा रहा है तथा बायोमैट्रिक लेकर नया सिम चालू कर रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना का सत्यापन हेतु निर्देश दिया गया।

डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम पाल मैरेज हॉल में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पाया गया कि चार व्यक्ति एक्सिस बैंक का इस्टा किट के साथ एयरटेल, जीओ एवं अन्य कम्पनियों के सीम के साथ बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन, डायरी एवं अन्य सामग्री के साथ लोगों का बैंक अकाउंट यह कह कर खुलवा रहा था कि एक्सिस बैंक का अकाउंट खुलवा लो इस अकाउंट में प्रधानमंत्री योजना के तहत 10 हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए आपलोगों को दो हजार रूपए देने होंगे। वहीं खाता खोल रहे चारों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा इस संबंध में कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया एवं इनके कार्य प्रणाली संदेहास्पद प्रतीत हुई।  सभी चारों को  गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जहा थाने पर भी पूछताछ में इनलोगों ने कोई ठोस एव संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया है। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि ये लोग साईवर फ्रॉड करने के लिए लोगों का खाता खोलवा रहे थे। 

इस मामले में छह गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में जिन चार लोगों को पकड़ा गया है वह जिले के मुरार थाने के शिवपुर निवासी हिरन प्रसाद का पुत्र पिन्दू कुमार जयसवाल, कोरानसराय थाना के कोपवा निवासी स्व. नन्दजी पासवान का पुत्र सुग्रीव पासवान, झारखंड धनबाद के बोकारो थाना के हरिणा कालोनी निवासी सुनील सिंह का पुत्र दीपक कुनार व  धनबाद के भूली नगर थाना बैंक मोड़ निवासी उमेश प्रसाद बारी का पुत्र अजीत कुमार, अरवल जिला के हैवन पुर गांव निवासी अरुण सिंह का पुत्र लकी सिंह, बोकारो स्टील सिटी सुरेंद्र कुमार का पुत्र मुकेश रंजन शामिल है। जिसमे अजित कुमार अपने को धनबाद स्थित एक्सिस बैंक का प्रबंधक बता रहा है।

127 सिमी कार्ड समेत कई सामान हुए बरामद

इनके पास से 38 पीस एक्सिस बैंक का इंस्टा किट, 127 विभिन्न कम्पनियों के सिम, 5 एक्सिस बैंक का अकाउंट ओपनिंग सिगनेवर कार्ड फॉर्म, 2 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 2 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड, 7 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, एक बायोमेट्रिक मशीन व चार मोबाइल बरामद किए गए है।