नो एंट्री में घुसे बालू लदें 11 ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त, छह मिले ओवर लोड
- जुर्माने के लिए डीटीओ को भेजा गया जब्ती सूची, पुलिस की कार्रवाई से ट्रक चालकों में मचा हड़कंप
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय शहर के मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 120 पर सुबह आठ बजे से रात्रि 10 बजे तक अनुमंडल प्रशासन ने नो एंट्री का नियम लगाया है। नियम तोड़ नो एंट्री में घुसे 11 ट्रकों को पुलिस ने धर दबोचा। ट्रकों की पड़ताल के दौरान छह ट्रक ओवरलोड भी पाए गए। जिन पर जुर्माने के लिए डीटीओ को सूची सौंपी गई है।
वही, सभी 11 ट्रकों पर नो एंट्री के तहत भी जुर्माना लगाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू ढुलाई करने वाले ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। सोमवार की देर शाम जैसे ही 11 ट्रकों का काफिला सड़क के रास्ते थाने के मुख्य गेट पर पहुंचा उधर से आ रही पुलिस की टीम को देख अपने-अपने ट्रकों को खड़ा कर चालक फरार हो गये।
सड़को पर खड़े ट्रकों के कारण जाम का नजारा बन गया। इस दौरान डुमरांव के मुख्य पथ पर घंटो जाम लगा रहा। लग्न और ट्रकों के आवाजाही से लग रहे जाम से पुलिस भी हलकान हुई। काफी मशक्कत के बाद वाहन चालकों ने जाम से निजात पाया। बताया जाता है कि एनएच 120 सड़क से उत्तर प्रदेश की सीमा में जाने के लिए बालू लदें ट्रकों का काफिला पूरी रात गुजरता है।
पिछले दिनों जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ छापेमारी किया था, जिसमें 50 से अधिक ट्रकों में खामियां पायी गयी, जिसको लेकर जुर्माना लगाया गया था। अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा ने बताया कि ट्रक जब्ती मामले में वरीय अधिकारियों के साथ डीटीओ को सूचना दी गयी है।