पुलिस का शिकंजा, क्रेटा कार से 459 लीटर विदेशी शराब जब्त
शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नया भोजपुर थाना की पुलिस ने बुधवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की भारी खेप जब्त की। पुलिस को यह सफलता थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के समीप फोरलेन पर चलाई गई विशेष वाहन जांच अभियान में मिली हैं। हालांकि, पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्कर मौके से फरार हो गया। जब्त शराब की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।

-- आठ लाख की खेप पकड़ाई, अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहा तस्कर
केटी न्यूज/डुमरांव
शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नया भोजपुर थाना की पुलिस ने बुधवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की भारी खेप जब्त की। पुलिस को यह सफलता थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव के समीप फोरलेन पर चलाई गई विशेष वाहन जांच अभियान में मिली हैं। हालांकि, पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्कर मौके से फरार हो गया। जब्त शराब की कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरी की ओर से एक चारपहिया वाहन भारी मात्रा में शराब लेकर गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सतर्क हो गई और लेवाड़ के समीप फोरलेन पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार पुलिस की नजर में आई। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी।

संदेह गहराते ही पुलिस ने तत्काल वाहन का पीछा किया। कुछ दूरी पर चालक ने गाड़ी को अचानक रोक दिया तथा वह वाहन से उतर खेतों के रास्ते अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने देर रात तक खेतों में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आया।

-- कार से शराब की भारी खेप बरामद
जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें विदेशी शराब की दर्जनों पेटियां बरामद हुईं। गिनती करने पर यह मात्रा 459 लीटर निकली। पुलिस ने पूरी खेप और वाहन को जब्त कर थाना ले आई। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस शराब की सप्लाई किसी बड़े नेटवर्क के जरिए शहरों में होनी थी।

-- तस्करी गिरोह की तलाश तेज
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जब्त क्रेटा वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही शराब की पेटियों पर अंकित बैच नंबर और अन्य डिटेल की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह खेप कहां से आई और किसे पहुंचाई जानी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस हर स्तर पर मामले की तहकीकात कर रही है और तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि उक्त कार चोरी की हो सकती है। बहरहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

-- शराबबंदी के बीच चुनौती
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। कभी ट्रक, कभी कार तो कभी मोटरसाइकिल से शराब की ढुलाई की जाती है। पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन तस्करी की यह चेन टूट नहीं पा रही है। ताजा बरामदगी से यह साफ है कि तस्कर अब भी सक्रिय हैं और पुलिस को लगातार चौकसी बनाए रखनी होगी।

