सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार की तैयारी तेज, 20 मार्च को होगा 108 बटुकों का यज्ञोपवित
- रूद्र सागर सेवा संस्थान के बैनर तले लगातार दूसरे साल आयोजित हो रहा है सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में रूद्र सागर सेवा संस्थान के बैनर तले लगातार दूसरे वर्ष सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह आयोजन 20 मार्च को नगर के पूर्वी छोर पर स्थित प्रसिद्ध जंगलीनाथ शिवमंदिर के प्रांगण में होगा। इस दौरान पूरे वैदिक विधान व मंत्रोच्चार के बीच कुल 108 बटुकों को सामूहिक रूप से तथा निःशुल्क यज्ञोपवित धारण कराया जाएगा। वही, आयोजन समिति द्वारा यज्ञोपवित में आने वाले बटुकों के परिवार तथा अन्य गणमान्य लोगों के लिए नाश्ता तथा भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
रविवार को तैयारी समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष व खरहाटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया तेज नारायण ओझा ने व संचालन आचार्य पंडित विमलेश ओझा ने किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के संयोजक दीपक प्रकाश दुबे ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। एक बटुक के साथ उनके पांच परिजन शामिल होंगे।
वही पंडित विमलेश ओझा ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे से बटुकों का आगमन के साथ ही सामूहिक यज्ञोपवित कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यज्ञोपवित संस्कार शाम चार बजे तक संचालित होगा। बता दें कि पिछले वर्ष भी रूद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा 108 बटुको का निःशुल्क यज्ञोपवित संस्कार करवाया गया था। वही, इस बार भी यह आयोजन किया ज जा रहा है।
इस आयोजन से क्षेत्र में उत्साह कायम है। रूद्र सागर सेवा संस्थान के सचिव रविशंकर चौबे ने कहा कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। 20 मार्च को पूरे दिन यह कार्यक्रम काफी उत्साह के साथ करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कर्मकांड आचार्य विमलेश ओझा के नेतृत्व में संपन्न होगा।
बैठक में रूद्र सागर सेवा संस्थान के सचिव रविशंकर चौबे, उपाध्यक्ष रिंटू चौबे, पंडित चंद्रचूड़ ओझा, मनन दुबे, ब्रजेश ओझा, विंध्याचल ओझा, राजीव रंजन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।