"आरा में अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से प्रॉपर्टी डीलर की मौत, परिवार में कोहराम"
आरा-बड़हरा मार्ग पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में सवार प्रॉपर्टी डीलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
केटी न्यूज़ / आरा
आरा-बड़हरा मार्ग पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में सवार प्रॉपर्टी डीलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक रमेश प्रसाद (64) चित्रसेनपुर (दौलतपुर) गांव के रहने वाले थे और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। उनके बेटे आनंद कुमार ने बताया कि 21 नवंबर को रमेश दिल्ली गए थे और गुरुवार सुबह ट्रेन से आरा स्टेशन लौटे थे। वहां से वे ऑटो में बैठकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे ऑटो के किनारे बैठे हुए थे और गांगी पुल के पास पहुंचे, तो उन्होंने अपना सिर बाहर निकाल लिया। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और परिवार के सहयोग से उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटनास्थल पर जिप सदस्य धनंजय यादव भी पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
रमेश प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी फूलटुसा देवी, आठ बेटियाँ (ममता, लक्ष्मी, शैल, बिंदा, आशा, सुधा, राधा, और एक पुत्र आनंद कुमार) शामिल हैं। इस दुखद घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है और परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं।