ब्रह्मपुर में नये प्रमुख के चुनाव के बाद नहीं जारी हुआ परिणाम, मायूश हुए समर्थक

ब्रह्मपुर में नये प्रखंड प्रमुख के चुनाव के लिए गुरूवार को मत विभाजन कराया गया। डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराए गए इस चुनाव में प्रमुख पद के लिए गायघाट पंचायत की बीडीसी मंगरी देवी प्रमुख पद के लिए नामांकन करने वाली एकमात्र प्रत्याशी थी

ब्रह्मपुर में नये प्रमुख के चुनाव के बाद नहीं जारी हुआ परिणाम, मायूश हुए समर्थक

- गायघाट पंचायत की बीडीसी मंगरी देवी रही एकमात्र प्रत्याशी, हाई कोर्ट के निर्देश पर परिणाम नहीं किया गया घोषित

केटी न्यूज/बक्सर

ब्रह्मपुर में नये प्रखंड प्रमुख के चुनाव के लिए गुरूवार को मत विभाजन कराया गया। डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराए गए इस चुनाव में प्रमुख पद के लिए गायघाट पंचायत की बीडीसी मंगरी देवी प्रमुख पद के लिए नामांकन करने वाली एकमात्र प्रत्याशी थी। जांच में उनकी दावेदारी को सही भी पाया गया। जाहिर है वे ब्रह्मपुर प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्विरोध रही, लेकिन हाई कोर्ट के निर्देश पर आज परिणाम घोषित नहीं हो सका। जिस कारण मंगरी के समर्थक पूरे दिन इंतजार के बाद शाम में मायूश हो लौटे।  इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि विशेष कार्य पदाधिकारी ने डीएम अंशुल अग्रवाल को पत्र प्रेषित कर यह बताया था कि गुरुवार को चुनाव कराया जाए, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया जाए। यह हाईकोर्ट का आदेश है। 

21 मार्च को ही होना था चुनाव

गौरतलब हो कि 12 जनवरी को पूर्व प्रखंड प्रमुख उषा देवी के खिलाफ मंगरी देवी के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, 17 फरवरी को मतविभाजन कराया गया था, जिसमें कुल 24 में से 17 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया था। प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद बाद नये प्रमुख के चुनाव के लिए 21 मार्च को तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन अंतिम समय में हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव पर रोक लगा दी गई थी।