केटी न्यूज/ बक्सर (नावानागर):– अमावस्या तिथि पर मां काली मंदिर कोपवा में महासप्तशती पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान पाठ से पहले मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया। इससे पहले रुद्राभिषेक का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां भगवान शिव का पार्थिव पूजन करके भांग, फूल माला, दूध,गंगाजल एवं जल से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया।
108 अमावस्या को महा सप्तशती का पाठ कराने का निर्णय
मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को महा सप्तशती का पाठ, हवन पूजन आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है। विशेष पूजा के लिए बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री की टीम आई है। इसी क्रम में कोपवा गांव के काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए सोमवार की रात सोलहवीं अमावस्या को बनारस से आए आचार्यो सुशील शास्त्री की टीम द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और अहले सुबह हवन किया गया। हवन के बाद हजारों लोगो में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
कई लोग आशीर्वाद लेने पहुंचे
कार्यक्रम में माता का आशीर्वाद लेने अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज, कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित अन्य पहुंचे। अतिथियों का स्वागत माता की चुनरी देकर किया गया। मौके पर शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह, प्रिंस सिंह, अखिलेश सिंह, अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ,अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह, अरुण सिंह पहलवान रामेश्वर सिंह, सनमून सिंह, रामजी सिंह, पप्पू सिंह, अरुण जी, राहुल सिंह, लुलु सिंह, मुन्ना सिंह, भोला सिंह, अभिषेक सिंह, समेत कई लोग थे।