बक्सर: घटना को अंजाम देने से पूर्व दो युवकों को आधी रात पुलिस ने देशी कट्टा के साथ दबोचा

सोमवार को आधी रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादव मो़ड स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग व पुलिस की सर्च अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। जिसमें पुलिस ने दो युवकों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया।

बक्सर: घटना को अंजाम देने से पूर्व दो युवकों को आधी रात पुलिस ने देशी कट्टा के साथ दबोचा

केटी न्यूज/ चौसा

सोमवार को आधी रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के यादव मो़ड स्थित चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग व पुलिस की सर्च अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। जिसमें पुलिस ने दो युवकों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया। सूत्रों की मानें तो मद्य निषेध प्रभारी दीलीप कुमार सिंह व पुलिस के एएसआई महेन्द्र राम के द्वारा जांच अभियान चलायी जा रही थी।

उसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे। पुलिस ने जैसे ही रोका भागने लगे और पुलिस द्वारा लगाई बारेकेटिंग में अनियंत्रित होकर टक्करा गई। जिसमें तीनों युवक गिर पड़ कर पडे। पुलिस ने उन्हें उठाने के लिए दौड़ी तबतक बाइक छोड़कर  भाग खड़े हुए। उसी दौरान उनके कमर से देशी पिस्टल गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उनका पिछा किया भाग रहे दोनों युवकों को रेलवे फाटक से पकड़ लिया।

जिसमें ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र चक्की गांव में भोलाडेरा निवासी पवन कुमार पिता सुभाष यादव व सिकरौल थाना क्षेत्र के भदार गांव निवासी रूपेश यादव पिता शिवनरायण यादव के रूप हुई। जबकि तीसरा साथी फरार हो गया।

पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पुछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है ये शराब तस्कर है या किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है।