गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर स्टेशन रोड कंपनी ने गड्ढा खोद छोड़ा बढ़ी परेशानी

वर्तमान समय में अनुमंडलवासियों के लिये स्टेशन रोड सरदर्द बना हुआ है। पहले फेज में नयाथाना से लेकर ट्रेनिंग स्कूल तक रोड की मरम्मतिकरण को लेकर गड्ढा की खुदाई कर दी गई है। उसे सही किया ही नहीं गया कि रेलवे स्टेशन के पास वार्ड 18 में महराजा पेट्रोल पंप के पास गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर गड्ढे की खुदाई कर मलवे व ईंट, गिट्टी आदि को सड़क किनारे छोड़ दिया गया है, जिससे वाहनों को आने-जाने में जाम की स्थिति कायम हो जाती है।

गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर स्टेशन रोड कंपनी ने गड्ढा खोद छोड़ा बढ़ी परेशानी

केटी न्यूज/डुमरांव   

वर्तमान समय में अनुमंडलवासियों के लिये स्टेशन रोड सरदर्द बना हुआ है। पहले फेज में नयाथाना से लेकर ट्रेनिंग स्कूल तक रोड की मरम्मतिकरण को लेकर गड्ढा की खुदाई कर दी गई है। उसे सही किया ही नहीं गया कि रेलवे स्टेशन के पास वार्ड 18 में महराजा पेट्रोल पंप के पास गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर गड्ढे की खुदाई कर मलवे व ईंट, गिट्टी आदि को सड़क किनारे छोड़ दिया गया है, जिससे वाहनों को आने-जाने में जाम की स्थिति कायम हो जाती है।

इतना ही नहीं बारिश हो जाने के बाद कीचड़ हो जाने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं कमल नगर मोहल्लेवासी इस गड्ढे से सबसे ज्यादा परेशान है। मालूम हो कि जहां पर गड्ढा खोदा गया है, उसी के बगल से कमल नगर जाने का रास्ता है। साथ ही पेट्रोल पंप होने के कारण वाहनों के आने-जाने का सिलसिला चौबीसों घंटे चलता रहता है, जिससे दुर्घटना का भी भय बना रहता है।

नगरवासियों का कहना है कि किसी कार्य के लिये जब गड्ढे की खुदाई की जाती है तो कार्य सम्पन्न होने के बाद उसे भर देना चाहिए, लेकिन कंपनी के द्वारा ऐसा नहीं किया जाता और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। विदित हो कि जहां गड्ढा खोदा गया है, उससे महज एक सौ मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन है। इतना ही नहीं स्टेशन से सटे दुर्गामंदिर है, जहां महिला-पुरूष के साथ बच्चों को आना-जाना लगा रहता है,

ऐसे में किसी का पांव फिसल गया तो लोग सीधे गड्ढे में चले जाएंगे। इस संबंध में नहीं नप और नहीं एनएच का कोई अधिकारी ही कुछ बोलने को तैयार है, परेशान हो रही है तो शहर और अनुमंडल की जनता।