रामअवध सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाकर गांवों को किया जागरूक
मऊ। परदहां ब्लॉक के पिपरीडीह में रामअवध सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत भार गांव में स्वच्छता अभियान चलाया।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। परदहां ब्लॉक के पिपरीडीह में रामअवध सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत भार गांव में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में भार, फुलवरिया, गढ़िया जैसे गांवों में लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। भार गांव के पशु अस्पताल में भी छात्रों ने सफाई की।
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए लोगों को बताया कि स्वच्छता से आसपास का वातावरण साफ रहता है। स्वच्छता सिर्फ पूजा और रसोई तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हमें अपने घरों के बाहर भी सफाई रखनी चाहिए। कचरा सड़कों पर फेंकने से पर्यावरण दूषित होता है।
मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। स्वच्छता को भक्ति के समान माना जाता है, क्योंकि इससे अच्छाई का मार्ग खुलता है। सही स्वच्छता से हम खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं, जो हमें एक अच्छा और सभ्य इंसान बनाता है। इस मौके पर अरुण सिंह, सुरेंद्र यादव, बिंदू सिंह, राकेश गुप्ता, शालिनी मिश्रा, और रिंकू सिंह उपस्थित रहे।